लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने छह आईएएस और 67 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है, लेकिन आधिकारिक रूप से इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के सचिव पवन कुमार गंगवार (Secretary Pawan Kumar Gangwar) को राज्य संपत्ति अधिकारी (State Property Officer) बनाया गया है।
पढ़ें :- काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो मकान भरभराकर गिरे; मलबे में आठ लोग दबे... एक महिला की मौत
सूत्रों के अनुसार, आईएएस अधिकारियों में अयोध्या की सीडीओ अनीता यादव (Ayodhya’s CDO Anita Yadav) को एसीईओ यूपीसीडा, उन्नाव के सीडीओ ऋषिराज (Unnao CDO Rishiraj) को अयोध्या का सीडीओ बनाया गया है। प्रेम प्रकाश मीना एसीईओ यूपीसीडा से सीडीओ उन्नाव, एकता सिंह सीडीओ बाराबंकी (Ekta Singh CDO Barabanki) से अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता और सुथान अब्दुल्ला संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रयाराज से सीडीओ बारांबकी (CDO Barambaki) बनाए गए हैं।
पीसीएस अफसरों में अरविंद कुमार द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या (Arvind Kumar Dwivedi City Magistrate Ayodhya) को सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण (Secretary Mathura Vrindavan Development Authority) के पद पर भेजा गया है। राजेश कुमार सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को एडीएम (LA) गाजियाबाद, आंनद कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट आगरा से सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण, शुभांगी शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद से एडीएम (Finance and Revenue) आगरा और वान्या सिंह उप जिलाधिकारी बिजनौर से उप आवास आयुक्त मेरठ बनाई गई हैं।
विश्व भूषण मिश्रा अपर आयुक्त वाराणसी (Vishwa Bhushan Mishra Additional Commissioner Varanasi) को काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) का नया सीईओ बनाया गया है। डॉ. सुनील कुमार वर्मा सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण (Secretary Varanasi Development Authority) को अपर आयुक्त प्रशासन वाराणसी बनाया गया है।