लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) दो दिवसीय दौरे पर यूपी (UP) आए हैं। दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा (JP Nadda) लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों से कहा कि वे केंद्र (Center government) और यूपी सरकार (UP government) की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने किसानों के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिससे किसानों को फायदा पहुुंच रहा है। यूपीए सरकार (UPA Government) में 1.21 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च होता था लेकिन मोदी सरकार (Modi government) में 2.11 लाख करोड़ रुपये कृषि पर खर्च किए जा रहे हैं।
जिल पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि आपको जनता ने चुनकर भेजा है आप उनके विश्वास के कस्टोडियन हैं और आपको उनके विश्वास को संभाल के रखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी जीत के नेतृत्व में आज प्रदेश तरक्की कर रहा है।
दशकों से कई गांव ऐसे थे जहां कभी बिजली नहीं आई लेकिन मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में आज लोगों के जीवन में रोशनी आई है। पहले भारत की तस्वीर थी कि धुएं में फेफड़ा जलाकर महिला अपने परिवार को खाना खिलाती थी लेकिन मोदी ने उज्ज्वला योजना से महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम किया है। मोदी का संकल्प है कि कोई भी पक्की छत से वंचित न रहे। आप सभी उनके संकल्प को पूर्ण करने के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर प्रयास करिए।