UP Assembly Monsoon Session live : यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र (UP Legislature Monsoon Session) के दूसरे दिन सदन में हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्षी सदस्य आज भी महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों पर हंगामा कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिन मणिपुर पर चर्चा को लेकर यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा था कि वह सदन में हर सार्थक मुद्दे पर चर्चा करने और उसका जवाब देने के लिए तैयार हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश ने पिछले छह वर्षों में अपनी अलग पहचान बनायी है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के नौकरी के लिए सरकार की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सर्वे बताते हैं कि 2016-17 में यूपी का बेरोजगारी दर 19 फीसदी से अधिक थी, जबकि आज के दिन में बेरोजगारी 3 से 4 फीसदी के बीच में है। उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं, लोगों को पारदर्शी तरीके से नौकरी मिल गई है। सरकार पूरी इमानदारी के साथ अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है। इस वजह से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 36 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले।
यूपी विधानसभा (UP Legislature ) में मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition Akhilesh Yadav) की टिप्पणी पर नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि ये सुनकर अच्छा लगा कि आपको जनसंख्या की चिंता हो रही है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि समाजवादियों की सोच कुछ तो प्रोग्रेस हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी में आज भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो रही है। कोर्ट में इसे लेकर कोई मामला लंबित नहीं है, क्योंकि न्यायालय को भी पता है कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी शुचिता बरती जा रही है।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षाएं हो रही हैं। नकल माफियाओं पर नकेल कसी गई है। बिना देरी किए परिणाम जारी किए जा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में कोई मामला कोर्ट में लंबित नहीं हैं। पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ भर्ती हो रही हैं। रिकॉर्ड टाइम में बोर्ड की परीक्षाएं कराई गईं।
अखिलेश यादव ने सदन में बोलते हुए कहा कि बेरोजगारी के आंकड़े छिपा रहे हैं। सरकार बताए कि नौकरी के लिए सरकार की क्या योजना है। कितने लोगों को नौकरी मिल रही। नई शिक्षा नीति से क्या बदलाव आए हैं।
पढ़ें :- संविधान RSS-BJP के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए ये इस देश का DNA है: राहुल गांधी
यूपी विधानसभा में पेश की गई 1980 के मुरादाबाद दंगे की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में 1980 में हुए दंगे की रिपोर्ट मंगलवार को विधानसभा में पेश की गई। करीब 43 वर्ष बाद प्रदेश सरकार इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विगत मई माह में कैबिनेट जस्टिस सक्सेना आयोग की कमेटी वाली इस रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे चुकी है।