Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी विधानमंडल सत्र: पुरानी पेंशन योजना पर क्या बोली योगी सरकार? सपा ने किया सदन से वॉकआउट

यूपी विधानमंडल सत्र: पुरानी पेंशन योजना पर क्या बोली योगी सरकार? सपा ने किया सदन से वॉकआउट

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानमंडल सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन नई पेंशन योजना को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से ज्यादा फायदा मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि, नई पेंशन योजना (एनपीएस) में कर्मचारियों को बड़ी राहत भी दी है। साथ ही पुरानी पेंशन लागू करने पर कहा कि अभी कोई विचार नहीं है। वित्त मंत्री के इस जवाब पर सपा विधायकों ने असंतोष जाहिर करते हुए बहिर्गमन किया।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

बता दें कि, प्रश्नकाल में समाजवादी पार्टी के अनिल प्रधान, पंकज मलिक, जय प्रकाश अंचल ने जानना चाहा कि क्या सरकार राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करेगी। अनिल प्रधान ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है। जो कर्मचारी 80 से एक लाख रुपये तनख्वाह पा रहे थे, उन्हें अब तीन से चार हजार रुपये पेंशन मिल रही है। सपा के पंकज मलिक ने मुजफ्फरनगर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के रामदास 80 हजार रुपये वेतन पा रहे थे, उन्हें अब 3200 पेंशन मिल रहा है।

इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna)  ने सपा को घेरते हुए कहा कि जब यह पेंशन योजना लागू हुई थी तब एक अप्रैल 2005 को किसकी सरकार थी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के संगठनों के साथ वर्ष 2019 में वार्ता हुई थी तो उन्होंने कहा कि योजना ऐसी हो ताकि कर्मचारियों को कम के कम 8 फीसदी ब्याज ही मिल जाए।

Advertisement