UP MLC Election Result LIVE : यूपी में मंगलवार को MLC चुनाव 2022 के वोटों की गिनती जारी है। यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं। इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आ रहे हैं। उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है। लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है।
पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद
बता दें कि आजमगढ़-मऊ MLC चुनाव में भी बीजेपी हार गई है। यहां बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते। यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया था। बता दें कि विक्रांत सिंह रिशु के पिता यशवंत सिंह बीजेपी MLC रहे हैं। बीजेपी यशवंत सिंह को पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निकाल चुकी है।
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की है। आजमगढ़-मऊ सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई है। आजगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा से निकाले गए एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत ने जीत हासिल की है।
विक्रांत सिंह रिशु ने भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले जीत हासिल की। विक्रांत ने भाजपा उम्मीदवार अरुण कांत यादव को 2813 मतों से हराया। निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु को कुल 4075 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी अरुण कांत यादव को महज 1262 वोट ही मिले। वहीं, सपा को भी बड़ा झटका लगा है। हाल ही में आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफा देने वाले अखिलेश यादव के उम्मीदवार राकेश यादव की जमानत जब्त हो गई है। राकेश यादव को महज 356 वोट मिले।