लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी के साथ बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में शुक्रवार 27426 नए मरीज मिले हैं, जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी लखनऊ में पाए गए हैं, यहां पर कोविड संक्रमण 6598 लोग पाए गए हैं। प्रदेश में अप्रैल माह में हर दिन करीब 44 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। इनमें सर्वाधिक 13 की मौत लखनऊ में हो रही है।
शासन की ओर से गठित कमेटी मौत के कारणों की ऑडिट कर रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसकी वजह फेफड़े में थक्का बनना व शरीर के विभिन्न अंगों का काम करना बंद कर देना बताया जा रहा है।
वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। सीएम ने साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया है। रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा और इस दिन सेनेटाइजेशन का काम किया जायेगा।