UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए चार और दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी। चुनाव के परिणाम 13 मई को आयेंगे। वहीं, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने पार्टी के मेयर (Mayor) प्रत्याशियों के नाम पर मंथन भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, लखनऊ समेत कई जगहों के करीब 11 मेयर का टिकट भाजपा काटेगी।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
सूत्रों के अनुसार मौजूदा मेयर के रिपोर्ट कार्ड पर बीजेपी मुख्यालय में मंथन चल रहा है। कहा जा रहा है कि, भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए राज्य में अपने 14 में से 11 मेयर प्रत्याशी बदलने पर विचार कर रही है। हालांकि कुछ जगहों पर सीटों के रिजर्वेशन ने मेयर के लिए गणित बिगाड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर मेयर की उम्मीदवार की उम्र और कहीं मेयर का रिपोर्ट कार्ड टिकट काटने की वजह बन सकता है।
इनका कट सकता है टिकट
– लखनऊ- संयुक्ता भाटिया का टिकट कट सकता है
– वाराणसी- मृदुला जायसवाल का टिकट कट सकता है
– कानपुर- प्रमिला पाडेंय का टिकट कट सकता है
– अयोध्या- ऋषिकेश उपाध्याय का टिकट कट सकता है
– गाजियाबाद- आशा शर्मा का टिकट कट सकता है
– गोरखपुर- सीताराम जायसवाल का टिकट कट सकता है
– मथुरा- मुकेश आर्या का टिकट कट सकता है
– बरेली- उमेश गौतम का टिकट बच सकता है
– फिरोजाबाद- नूतन राठौर का टिकट कट तय (रिजर्वेशन बदल गया)
– आगरा- नवीन जैन का टिकट कटना तय (रिजर्वेशन बदल गया)
– झांसी- राम तिरथ सिंघल का टिकट कटना तय (रिजर्वेशन बदल गया)
इन्हें फिर मिल सकता है टिकट
– प्रयागराज- अभिलाषा गुप्ता नंदी का टिकट बच सकता है
– मुरादाबाद- विनोद अग्रवाल का टिकट बच सकता है
– बरेली- उमेश गौतम का टिकट बच सकता है