लखनऊ। डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (DG Law and Order Prashant Kumar) को योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश पुलिस का नया मुखिया बना दिया है। साथ ही उन्होंने बुधवार शाम को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार (Acting DGP Vijay Kumar) के बुधवार को सेवानिवृत्त होने के बाद प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
वर्ष 1990 बैच के आईपीएस प्रशांत कुमार (IPS Prashant Kumar) 16 अफसरों को सुपरसीड करके कार्यवाहक डीजीपी (Acting DGP) बने हैं। बीते करीब साढ़े तीन वर्ष से वह कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा उनके पास ईओडब्ल्यू और स्टेट एसआईटी की जिम्मेदारी भी है। यह लगातार चौथी बार है जब यूपी में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति हुई है। कार्यवाहक डीजीपी (Acting DGP) ने नियुक्ति के निर्णय के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से उनके आवास पर मुलाकात की।
बता दें कि मूल रूप से बिहार के सीवान निवासी प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के पसंदीदा अफसरों में शामिल माना जाता है। एडीजी जोन मेरठ रहने के दौरान उन्होंने कई अपराधियों का एनकाउंटर किया था, जिसके बाद उनको एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया था। तत्पश्चात उन्होंने प्रदेश के 66 माफियाओं की सूची तैयार कर कानून का शिकंजा कसना शुरू कर दिया। उनके नेतृत्व में एसटीएफ (STF)और जिलों की पुलिस ने एनकाउंटर करने का सिलसिला जारी रखा।
बता दें कि प्रशांत कुमार को चार बार राष्ट्रपति का वीरता पदक मिल चुका है। उन्होंने एमएससी, एमफिल और एमबीए की शिक्षा ग्रहण की है। उनकी पत्नी डिंपल वर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में रेरा में सदस्य हैं।
इन अफसरों को किया सुपरसीड
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
मुकुल गोयल, आनंद कुमार, शफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्रा, पीवी रामाशास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्या, सत्य नारायन साबत, अविनाश चंद्रा, संजय एम. तरडे, एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सुभाष चंद्रा।