लखनऊ। एक अप्रैल से वित्तिय वर्ष की शुरूआत होने जा रही है। इसके साथ ही नया आबकारी सत्र की शुरूआत होने जा रही है। आबकारी सत्र की शुरूआत होते ही बियर के दामों में कमी आ सकती है। बताया जा रहा है कि बियर की केन और बोतल में करीब 20 रुपये की कमी आ सकती है।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
हालांकि, देसी और अंग्रेजी शराब के दामों में बढ़ोत्तरी होगी। यूपी के आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर के दामों में गिरावट होगी। हालांकि, अंग्रेजी और देसी शराब के दामों में बढ़ोत्तरी होगी। बियर के दामों में कमी होने के पीछे इसकी खपत का आंकड़ा दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश में बियर की मांग ज्यादा बढ़ गयी है, जिसके कारण दामों में कमी हो सकती है। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि अभी बियर के दाम करीब 130 रुपये हैं, जबकि एक अप्रैल से बीयर के दाम करीब 110 रुपये होने की आशंका है। इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आएगी।