लखनऊ। यूपी कैडर के 5 आईपीएस अफसरों को केंद्र में ADG स्तर पर तैनाती की मंजूरी मिल गई है। जिन 5 आईपीएस अफसरों का केंद्र सरकार में इम्पैनल किया गया है, वे सभी 1996-1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस हैं। जिनको अब केंद्र सरकार के साथ काम करना है।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
बता दें कि जिन 6 आईपीएस का इम्पैनल लिस्ट में नाम शामिल किया, उनमें आईपीएस अभिनव कुमार, भानु भास्कर, ज्योति नारायण, निलेश कुमार शामिल हैं। इनके अलावा आईपीएस रघुबीर लाल और संजय कुमार गुंज्याल भी ADG स्तर के पदों के लिए पात्र हैं।