UP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुई इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना लोग अभी भूले नहीं थे कि यूपी के आगरा में इस तरह की वारदात हुई है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दबंगों ने एक युवक को पीट—पीटकर लहूलुहान कर दिया। यही नहीं इस दौरान एक युवक घायल युवक के मुंह पर पेशाब किया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की।
पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
व्यक्ति के साथ मारपीट व अभद्रता से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (लगभग 3-4 माह पुरानी) के संबंध में थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर, 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। https://t.co/431ZwjENHE pic.twitter.com/xtW0dhOqMU
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) July 25, 2023
बताया जा रहा है कि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी आदित्य इंदौलिया उर्फ आदी और उसके साथी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि, युवक की पिटाई और मुंह पर पेशाब करने का आरोपी आदित्य दबंग है और उसके खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं।
पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
दो से तीन महीने पुराना है वायरल वीडियो
पुलिस का कहना है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दो से तीन महीने पुराना है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।