UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर भाजपा सराकर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने का झूठा वादा कर रही है। ऐसे में अब युवा भाजपा को बेरोजगार करेगा। इससे पहले भी अखिलेश यादव बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते रहते हैं।
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भाजपा सरकार जिन निवेशकों के भरोसे उप्र के निजी क्षेत्र में रोज़गार देने का झूठा दावा कर रही है, वो तो स्वयं लापता है और रही बात सरकारी नौकरी की तो पहले संविदावालों का ही समायोजन करके दिखा दें। अब युवा भाजपा को बेरोज़गार करेगा’। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्सी हराओ भााजपा हटाओ का भी नारा दिया है।
भाजपा सरकार जिन निवेशकों के भरोसे उप्र के निजी क्षेत्र में रोज़गार देने का झूठा दावा कर रही है, वो तो स्वयं लापता है और रही बात सरकारी नौकरी की तो पहले संविदावालों का ही समायोजन करके दिखा दें। अब युवा भाजपा को बेरोज़गार करेगा। #अस्सी_हराओ_भाजपा_हटाओ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 12, 2023
पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच
वहीं, रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, सत्ताधारी सांसद के ख़िलाफ़ पुलिस कर रही एफ़आइआर… चांदी की लूट में पुलिसवालों का हाथ… थाने से बरामद हो रहा चोरी का माल… वाह रे वाह भाजपा की डबल इंजन सरकार!