UP News: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों देशभर में चर्चाओं में है। इस फिल्म का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म को देखा। मुख्यमंत्री योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना सहित ज्यादातर मंत्री और विधायक शामिल हैं।
पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है। माननीय उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 12, 2023
वहीं, अब इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है। माननीय उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए’। बता दें कि, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने फिल्म के प्रदर्शन पर अपने-अपने राज्यों में जहां प्रतिबंध लगा दिया है।
पढ़ें :- योगी सरकार ने एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को किया निलंबित,भूमि पैमाइश में लापरवाही मामले में बड़ा एक्शन
इज़राइल सरकार के प्रवक्ता ने अपने भारत भ्रमण की तस्वीरों में सड़क पर चलते चौपायों को दिखाकर पूरी दुनिया में भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी को जग-जाहिर कर दिया है। बात-बात में झूठ बोलनेवाली भाजपा अब क्या ये प्रचारित करेगी कि हमने सड़कों पर ‘पशु-उद्यान’ बना दिया है। #नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/vwFeQB0SMq
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 12, 2023
भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी को जग-जाहिर किया
इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘इज़राइल सरकार के प्रवक्ता ने अपने भारत भ्रमण की तस्वीरों में सड़क पर चलते चौपायों को दिखाकर पूरी दुनिया में भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी को जग-जाहिर कर दिया है। बात-बात में झूठ बोलनेवाली भाजपा अब क्या ये प्रचारित करेगी कि हमने सड़कों पर ‘पशु-उद्यान’ बना दिया है’।