Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: मंदिर में प्रवेश पर लगा बैन, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-जहां भेदभाव हो वहां जाने की जरूरत क्यों?

UP News: मंदिर में प्रवेश पर लगा बैन, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले-जहां भेदभाव हो वहां जाने की जरूरत क्यों?

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)) रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी करके फंस गए हैं। उनके खिलाफ हरजतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। हालांकि, इसके बाद भी स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयान पर कायम है। उनका कहना है कि उन्होंने न ही रामचरित मानस और न ही भगवान राम पर टिप्पणी की है।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश है। लेटे हुए हनुमान मंदिर पंचवटी घाट लक्ष्मण टीला, पक्का पुल चौक में स्वामी प्रसाद के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसका पोस्टर भी वहां पर लगाया गया है। इसको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है।

पढ़ें :- UP News: 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनिल कुमार वर्मा ने जीता दो स्वर्ण पदक

उन्होंने कहा कि, ‘लखनऊ, पकापुल के पास लेटे हुए हनुमान मंदिर में पुजारियों द्वारा प्रतिबंध हास्यास्पद है, अपने पूरे जीवन में इस मंदिर में न कभी गया था न कभी जाऊंगा। जहां भेदभाव हो वहां जाने की जरूरत क्यों।’

शिवपाल यादव ने बताया निजी बयान
जसवंतनगर में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  के इस बयान को उनका निजी बयान ​बताया है। उनका कहना है कि, ये पार्टी का बयान नहीं है। हम लोग भगवान राम और कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। वहीं, इस दौरान शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा।

Advertisement