UP News: बदायूं में पोस्टमार्टम में की गई लापरवाही मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दो चिकित्साधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें अपर निदेशक कार्यालय बरेली में संबद्ध कर दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
डिप्टी सीएम ने कहा, उक्त दोनों चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। साथ ही कहा, चिकित्सकीय ड्यूटी एवं रोगियों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं में की गयी लापरवाही एवं विभाग की छवि को धूमिल करने वाले किसी भी चिकित्साधिकारी/कर्मचारी का ऐसा कृत्य क्षम्य नहीं होगा।
धमकी देने वाले डॉक्टर के खिलाफ अभियोजन की संस्तुति
ड्यूटी के दौरान सहकर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी देना महोबा के खरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को भारी पड़ा। डिप्टी सीएम ने चिकित्साधिकारी के विद्धध अभियोजन चलाये जो की स्वीकृति दी है। डिप्टी सीएम ने कहा, ड्यूटी में तैनाती के दौरान असंवैधानिक कृत्यों में संलिप्तता तथा सहकर्मियों के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी इत्यादि दिये जाने का संज्ञान लेकर मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खरेला, जनपद महोबा में तैनात एक चिकित्साधिकारी के विरुद्ध अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति दे दी गयी है। हमें अपने आपको सौभाग्यशाली मानना चाहिए कि जनसामान्य की सेवा करने का हमें अवसर मिला है। स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य से सीधे जुड़ी है। उन्होंने कहा, समस्त चिकित्साधिकारी/कर्मचारियों को अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए लोगों की चिकित्सकीय कार्य किये जाने में सेवा भाव रखना चाहिए।