UP News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियों ने अपने—अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिए हैं। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गयी है। दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए चार और दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को इसके नतीजे आएंगे। पहले चरण की वोटिंग से पहले भाजपा और सपा में वार पलटवार तेज हो गया है।
पढ़ें :- राहुल गांधी ने श्रीनगर में दहाड़े, कहा- आतंकी कुछ भी कर लें, हम उन्हें हरा देंगे
भाजपा की तरफ से एक वीडियो जारी करके अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है। कानून—व्यवस्था समेत अन्य मुद्दे को लेकर अखिलेश पर हमला बोला गया है। भाजपा के इस वीडियो के बाद समाजवादी पार्टी ने भी वीडियो जारी करके जोरदार पलटवार किया है।
बता दें कि बीजेपी ने नया कैंपेन सॉन्ग ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ लांच किया है। वहीं इस वीडियो सॉन्ग को यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में माफिया अतीक अहमद को भी दिखाया गया है। वीडियो में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, गायत्री प्रजापति को भी दिखाया गया है।
भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं।
यह सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं।
पढ़ें :- Video-दिल्ली में जामा मस्जिद तिरंगे के साथ गूंजी दहाड़, नमाजी बोले-जो हमारे मुल्क पर रखेगा बुरी नजर , सबसे पहले हिन्दुस्तानी मुसलमान का बहेगा खून
इसी मानसिकता के कारण योगी की भाजपा सरकार दलितों वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है। https://t.co/0Q72kWbSAL
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 24, 2023
वहीं, सपा की तरफ से इस वीडियो पर पलटवार करते हुए कहा गया है कि, ‘भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं। यह सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं।इसी मानसिकता के कारण योगी की भाजपा सरकार दलितों वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है।’
शिवपाल यादव ने भी भाजपा पर बोला हमला
सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधा है। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे। अखिलेश आइए, जनता पुकारती है…खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए…।