Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बोलेरो चालक ने दूल्हे के चाचा पर चढ़ाई गाड़ी, मोदी-योगी की तारीफ करने पर की वारदात

UP News: बोलेरो चालक ने दूल्हे के चाचा पर चढ़ाई गाड़ी, मोदी-योगी की तारीफ करने पर की वारदात

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर बरात से लौट रहे बोलेरो चालक ने दुल्हे के चाचा को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक राजनीतिक चर्चा के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी (CM Yogi) को लेकर बहस से आक्रोशित था। वहीं, घटना के बाद आरोपी चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। वहीं, इस घटना को लेकर नाराज परिजनों ने जमकर ​विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही सड़क भी जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एडीएम ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर मामले को शांत कराया।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

वहीं, मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि, कोलाही गांव निवासी राकेशधर दुबे के पुत्र प्रमोद कुमार दुबे की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सोनिया पांडेय के साथ 11 जून को हुई। रविवार को बरात मिर्जापुर के राम जानकी पैलेस रीवा रोड पर गई थी। सोमवार तड़के साढ़े चार बजे विवाह की रस्म समाप्त होने पर बराती की विदाई हुई। बताया जा रहा है कि, इसके बाद दूल्हे के चाचा राजेशधर दुबे (50) व कठवइया निवासी लाल जी मिश्रा महोखर निवासी धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित कुछ और लोग एक बोलेरो में बैठे और घर के लिए निकले।

इस दौरान गाड़ी में राजनीतिक चर्चा शुरू हो गयी। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करनी शुरू कर दी। आरोप है कि मोदी-योगी की तारीफ चालक अमजद पुत्र अजहर उर्फ कल्लू निवासी विजयपुर छानबे को नागवार गुजरी। इसके बाद से ही चालक और राजेशधर के बीच विवाद बढ़ने लगा। आरोप है कि इसके बाद आरोपी चालक ने दरवाजा खोलकर राजेशधर को धक्का मारकर बाहर कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई। आरोप है कि, चालक ने बोलेरो राजेशधर पर चढ़ा दिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी।

 

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
Advertisement