Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम ने वितरित किया स्पोर्ट्स किट, कहा-पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेलकूद भी जरूरी

UP News: सीएम ने वितरित किया स्पोर्ट्स किट, कहा-पढ़ाई-लिखाई के साथ ही खेलकूद भी जरूरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवक एवं महिला मंगल दलों को ‘खेल प्रोत्साहन सामग्री’ वितरित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, युवक एवं महिला मंगल दल’ भारत की नींव है। यह भारत की समृद्धि का आधार है। विगत 5 वर्षों में प्रदेश में युवक एवं महिला मंगल दलों को 65 हजार स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराए गए। आज 15 हजार स्पोर्ट्स किट लखनऊ के साथ-साथ विभिन्न जनपदों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारे लिए पढ़ाई-लिखाई महत्वपूर्ण है लेकिन उसके साथ ही खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां भी समाज के स्वावलंबन, एकता व एकात्मता, समृद्धि और खुशहाली के लिए आवश्यक है। याद रखना…कोई समाज तब तक स्वावलंबी नहीं हो सकता जब तक उसकी निर्भरता सरकार पर ज्यादा रहेगी। जब समाज आगे चलेगा और सरकार उसके पीछे रहेगी तो समाज स्वावलंबी भी होगा, समृद्धि की ओर अग्रसर भी होगा।

पढ़ें :- मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा प्रशासन : अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि, हर ग्राम पंचायत को हमने पर्याप्त धनराशि दे रखी है, पैसे की कमी पड़ेगी तो हम और देंगे। हमारा गांव…स्वच्छ भी हो, सुंदर भी हो। स्मार्ट विलेज ही नहीं, बल्कि हर एक गतिविधि में स्मार्ट दिखना भी चाहिए। बता दें कि खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम में 700 से ज्यादा युवक/ महिला मंगल दलों को सीएम योगी ने खेल प्रोत्साहन सामग्री किट वितरित की। साथ ही पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कुल 15 हज़ार युवक/महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में हिस्सा रहे खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

Advertisement