Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी ने वेयरहाउस का किया उद्घाटन, कहा-हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

UP News: सीएम योगी ने वेयरहाउस का किया उद्घाटन, कहा-हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में हस्ताक्षरित एमओयू के अनुपालन में उत्तर प्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक नीति-2022 के अंतर्गत 30 करोड़ से 1,23,000 वर्ग फीट में निर्मित वेयर हाउस का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुरूप कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स की एक अपनी पॉलिसी बनाई है। गोरखपुर में आज लोकार्पित वेयरहाउस से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने हर ब्लॉक स्तर पर महिला स्वयंसेवी समूहों व प्रगतिशील किसानों से कहा है कि हम उन्हें अनुदान देंगे, आप अपने यहां छोटे-छोटे वेयर हाउस तैयार कीजिए, कोल्ड स्टोरेज बनाइए, जिससे आपके उत्पाद का अधिक दाम मिल सके।

पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का ​मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन

साथ ही कहा कि, वेयर हाउसिंग में भी आज एक नई संभावना तलाशी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश सरकार ने वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स की अपनी पॉलिसी बनाई। इसके अंतर्गत बड़ी संख्या में निवेशकों को आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि, यह वेयर हाउस गोरखपुर का पहला व संभवत: पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला वेयर हाउस है, जो इतने भव्य तरीके से व बड़े पैमाने पर बनाकर तैयार किया गया है।

धरातल पर उतरेंगे जीआईएस के निवेश प्रस्ताव
सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर सेक्टर के लिए प्रोत्साहन वाली नीतियों से फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल हुए। इसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों के लिए निवेश प्रस्ताव आए। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू धरातल पर उतरेंगे और विकास के साथ नौकरी व रोजगार की प्रक्रिया और तेज होगी।

Advertisement