UP News: उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए यूपी सरकार लगातार कदम उठाने का दावा कर रही है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत नहीं दिख रही है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अब डिप्टी सीएम ने बड़ी कार्रवाई की है।
पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD सभी पार्टी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी
डिप्टी सीएम के निर्देश पर बदायूं के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय को निलंबित किया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक महिला की आंखें निकाले जाने के मामले में डिप्टी सीएम ने उन्हें सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। महिला के परिजनों की शिकायत के बाद जांच की गयी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।