Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, साथी गंभीर रूप से घायल

UP News: फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर हत्या, साथी गंभीर रूप से घायल

By शिव मौर्या 
Updated Date

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। इस घटना में उसका साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, घायल की हालत गंभीर बनी हुई। ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटोरी रोड़ स्थित बिसौली की है। यहां पर हमलवारों ने चाकू से हमला कर एएनआई के पत्रकार की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्जकन जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र

बताया जा रहा है कि, प्रापर्टी खरीद फरोख्त विवाद में एएनआई के पत्रकार 45 वर्षीय पत्रकार दिलीप सैनी और उनके साथी पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में वो घायल हो गए। उन्हें एलएलआर हॉस्पिटल, कानपुर लाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। वहीं, उनके घायल साथी का अभी इलाज चल रहा है।

शहर के भिटौरा रोड बिसौली गांव में रहने वाले दिलीप सैनी कई कस्बों में प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त का भी काम करते थे। बुधवार रात अपने दोस्त शाहिद निवासी लाल बाजार के साथ अपने घर पर थे। बताया जा रहा है, इसी दौरान 16 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावरों ने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की और भाग निकले। हमले में घायल पत्रकार ने कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके सहयोगी शाहिद का उपचार चल रहा है।

 

 

पढ़ें :- यूपी पुलिस-एसटीएफ ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को किया ढेर, पीड़ित परिवार ने बांटी मिठाई, योगी का जताया आभार
Advertisement