Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी बोले-एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर, पलिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में विकसित किया जाएगा

UP News: सीएम योगी बोले-एयर कनेक्टिविटी से जुड़ेगा लखीमपुर, पलिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में विकसित किया जाएगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को लखीमपुर खीरी और सीतापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रदेश में अन्न उत्पादन की दृष्टि से देखा जाए तो लखीमपुर-खीरी का अन्नदाता किसान प्रदेश और देश का पेट भरने का कार्य करता है। लखीमपुर की चीनी मिलों की मिठास देश और दुनिया में पहुंचती है, तब लोगों के घरों में मीठा व्यंजन बन पाता है। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान भी किया। उन्होंने कहा कि, लखीमपुर खीरी को जल्द ही एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए पलिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में विकसित किया जाएगा।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

सीएम ने गोला गोकर्णनाथ में छोटी काशी कॉरिडोर के जल्द निर्माण पूरा होने की बात कही। उन्होंने केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार का जिक्र कर लोगों से निकाय चुनाव में भाजपा को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। बता दें कि, करीब 18 मिनट के अपने भाषण में सीएम योगी ने पलिया क्षेत्र पर विशेष फोकस रखा। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, सीएम योगी ने सबसे पहले गोला के पौराणिक शिव मंदिर को याद किया।

इसके बाद कहा कि जनपद के विकास को लेकर प्रदेश सरकार ने विस्तृत योजना तैयार की है। सीएम योगी ने एलान किया कि इको टूरिज्म के विस्तार से यहां हजारों पर्यटक आएंगे। इसको ध्यान में रखते हुए लखीमपुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इसके लिये पलिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में विकसित किया जाएगा। इससे हजारों पर्यटक आएंगे, होटल खुलेंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। दुधवा और इको टूरिज्म के विकास से जनपद देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करेगा। विकसित लखीमपुर होने से यहां की मंडियों में किसानों को यहीं पर फसलों का अच्छा दाम मिलेगा।

 

 

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट
Advertisement