UP News: आरबीआई ने 2000 की नोट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब 2000 के नोट प्रचलन से बाहर हो जाएंगे। केंद्रीय बैंक ने सभी बैंकों को 2000 रुपये के नोट को जारी नहीं करने का आदेश दिया है। साथ ही लोग 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोट बैंक में बदलवा सकते हैं। इस फैसले का जमकर विरोध हो रहा है।
पढ़ें :- UP News: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में बेहोश हुए युवक की मौत, बड़ी संख्या में विधानसभा घेरने जा रहे थे कांग्रेसी नेता
विपक्षी पार्टियों की तरफ से लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी इस फैसले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, ये फैसला सीधे जनहित को प्रभावित करता है। इससे पहले भी कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरा था।
करेन्सी व उसकी विश्व बाजार में कीमत का सम्बंध देश का हित व प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण इसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करना जनहित को सीेधे तौर पर प्रभावित करता है। इसीलिए ऐसा करने से पहले इसके प्रभाव व परिणाम पर समुचित अध्ययन जरूरी। सरकार इस पर जरूर ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) May 21, 2023
पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘करेन्सी व उसकी विश्व बाजार में कीमत का सम्बंध देश का हित व प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण इसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करना जनहित को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। इसीलिए ऐसा करने से पहले इसके प्रभाव व परिणाम पर समुचित अध्ययन जरूरी। सरकार इस पर जरूर ध्यान दे’।