Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में छात्र और शिक्षक के बीच रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, जहां पर एक स्कूल के नौवीं के छात्रों ने आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल करके अपनी महिला शिक्षक की आपत्तिजनक फोटोज बनायी, फिर उन्हें वायरल कर दिया। पीड़िता ने इस मामले में थाना सिविल लाइंस में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्रों के आने पर रोक लगा दी है।
पढ़ें :- मुख्यमंत्री जी ने जिन्हें विदेशी समझकर अपनी नक़ली तारीफ़ करवाई, वही नक़ली निकले : अखिलेश यादव
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि “यह बताने में अत्यंत पीड़ा हो रही है कि मेरे विद्यालय की कक्षा नौ के कुछ छात्रों ने सभी मर्यादाओं को लांघते हुए, एक शिक्षक की गरिमा को भंग करते हुए बहुत ही घिनौनी करतूत की है।” महिला शिक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा, “मुझे दो छात्रों के बारे में पता चला जिन्होंने मेरी फोटो को एआइ के माध्यम से अश्लील बनाकर छात्रों के अलग-अलग समूहों में भेजा गया है। इतना ही नहीं मेरे अलावा कुछ छात्राओं व अन्य महिला शिक्षकों को भी इस प्रकार से फोटो बनाने की धमकी दी गई है।जब से मुझे यह सब पता चला है, तब से मैं मानसिक तनाव से गुजर रही हूं।”
पीड़िता ने इस मामले में आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह (SP City Kumar Ranvijay Singh) ने बताया कि विवेचना में तीसरे बच्चे का और नाम सामने आया है। अभी और भी जानकारी जुटाई जा रही हैं। अभिभावकों से भी बात की जाएगी।