Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अब गांव-गांव पहुंचने की तैयारी में कांग्रेस, तैयार हुई ये कार्ययोजना

UP News: अब गांव-गांव पहुंचने की तैयारी में कांग्रेस, तैयार हुई ये कार्ययोजना

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस (Congress) भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तैयारियों में जुट गयी है। खासकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Uttar Pradesh Congress) गांव-गांव तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस (Congress) मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन भी उपस्थित रहे।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती

इस बैठक में कांग्रेस (Congress)  अपने गांव अभियान के प्रथम चरण के तहत 10 मार्च से 20 मार्च तक 1500 गांवों तक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश पहुंचाया जाएगा।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रदेश में संगठन का काम मजबूती के साथ कर रही है।

पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए कमर कस ली है। इसके साथ ही कांग्रेस (Congress)  नेता और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब पुनः कांग्रेस (Congress)  की तरफ वापस आ रहा है। सिद्दीकी ने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए ये जरूरी है कि जो भी लोग 18 साल के हो गए हैं, उनका नाम निर्वाचन नामावली में शामिल कराया जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव ने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने की सलाह दी।

Advertisement