लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहले से ही काफी खुबसूरत है। इसको और खुबसूरत बनाने के लिए नगर निगम एक बड़ी योजना लेकर आ रही है। नगर निगम के अधिकारियों की अनुसार अगले 4 महीने में राजधानी लखनऊ में 600 सड़कें बनाई जाएंगी और शहर में करीब डेढ़ सौ पार्क संवरेंगे। कहा जा रहा है कि यह कार्य आगामी दिसंबर के चुनाव के पहले पूरा किया जाएगा।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
बता दें कि दिसंबर में नगर निगम का चुनाव होना है। जिसको लेकर नगर निगम ने राजधानी को चमकाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके अन्तर्गत लखनऊ के सड़के, पार्क के अलावा करीब साढ़े चार हजार नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी।
इसके लिए नगर निगम ने सभी पार्षदों से खराब सड़कों, पार्कों और नाले-नालियों का प्रस्ताव भी मांगा है, जिस पर काम होगा। जल्द ही इन कामों के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी, और चुनाव तक इसको संपन्न कर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए करीब 140 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसके लिए 13 जून को नगर निगम सदन में बजट भी पास हो चुका है।