UP News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में 2,000 करोड़ से अधिक के निवेश से 05 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) के यशस्वी नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, गरीब-कल्याण, आंतरिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों में जो कार्य किए हैं, उनसे वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) की अनुकम्पा से पिछले 09 वर्षों में जो कार्य देश में हुए हैं वह एक ‘नए भारत’ को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार, डबल स्पीड के साथ अपने कार्यक्रम आगे बढ़ा रही है।
पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम मोदी की रैली से दूरी
इसके साथ ही सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे और इस तरह से सैकड़ों सालों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इसको देखते हुए यहां शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं। बहुत ही जल्द फोर लेने की कनेक्टिविटी से प्रतापगढ़ प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ जाएगा। उसके अगले साल 2025 में प्रयागराज में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन होगा। इसी को ध्यान में रखकर यहां फोर लेन सड़क परियोजना का शिलान्यास किया जा रहा है, जो प्रतापगढ़ को प्रयागराज से जोड़ेगा।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी की उपस्थिति में आज जनपद प्रतापगढ़ में ₹2,200 करोड़ लागत के निवेश से 05 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर,… pic.twitter.com/IdhKdE3vqu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 12, 2023
पढ़ें :- यूपी के कानपुर में कोहरे का कहर; हाईवे पर 7 ट्रक आपस में टकराए, तीन घायल
सीएम योगी (Cm Yogi) ने कहा कि प्रतापगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छूता दिखाई पड़ रहा है। कोई सोच नहीं सकता था कि प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज हो सकता है लेकिन आज प्रतापगढ़ के पास वो सभी सुविधाएं हैं जो एक जनपद में होनी चाहिए। प्रदेश के अंदर 54 लाख गरीबों को हमारी सरकार एक-एक आवास दे चुकी है। वाराणसी में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी अतिथि काशी के विकास को और गंगा की निर्मल और अविरल धारा को देखकर अभिभूत हैं।