UP News: महंगाई की मार से परेशान आम आदमी की थाली से अब सब्जियां दूर होने लगी हैं। बारिश शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। आलू, टमाटर भी महंगा हो गया है और इनकी कीमते पिछले महीने के मुकाबले दोगुनी हो गई हैं। पिछले 15 दिनों में थोक मंडियों से लेकर फुटकर बाजार तक कुछ सब्जियों की कीमतों में दोगुने तक का उछाल आया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तैयार, चुनाव आयोग की हरी झंडी का है इंतजार
सब्जियों के दाम बढ़ने पर लोगों के रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। फुटकर बाजार में आलू की कीमत 40 रुपये पहुंच गई है, जबकि टमाटर की कीमत 90 से 100 प्रति रुपये किलों तक पहुंच गया है। वहीं, 30 रुपये किलो बिकने वाले प्याज का भाव 50 रुपये को पार कर गया है। बताया जा रहा है कि, बारिश के कारण सब्जियों के दाम में उछाल आया है।
वहीं, आलू-प्याज के दाम थोक मंडी में काफी कम होने के बावजूद फुटकर बाजारों में काफी ज्यादा हैं। थोक मंडियों में हरी व अन्य सब्जियों की कीमतों में 50 प्रतिशत तक का उछाल आया है। वहीं, अब सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं।