Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ramayana Conclave: सीएम योगी बोले-करोड़ों लोगों की सांस व रोम-रोम में बसे हुए हैं श्रीराम

Ramayana Conclave: सीएम योगी बोले-करोड़ों लोगों की सांस व रोम-रोम में बसे हुए हैं श्रीराम

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ramayana Conclave: अयोध्या (Ayodhya) के रामकथा पार्क में आयोजित रामयण कांक्लेव (Ramayana Conclave) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने रामायण कांक्लेव (Ramayana Conclave) का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि राष्ट्रपति का अयोध्या आना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

पढ़ें :- क्या देश में आपातकाल लगा दें? केजरीवाल के खिलाफ PIL पर भड़का HC, याचिकाकर्ता पर लगाया 1 लाख का जुर्माना

साथ ही प्रभु का वंदन करते हुए CM ने कहा कि राम जन-जन के हैं। वह व्यापाक आस्था के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी के नाम के आगे सर्वाधिक शब्द का प्रयोग हुआ है तो वह भगवान राम का नाम है।

वहीं, इस दौरान CM ने राष्ट्रपति के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नाम के आगे भी श्रीराम का नाम जुड़ा हुआ है। CM ने कहा कि करोड़ों अरबों लोगों की सांस व रोम-रोम में राम बसे हुए हैं।

वहीं, इस दौरान राज्यपाल आंनदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने कहा कि प्राचीन काल से ही अयोध्या (Ayodhya) विश्व विख्यात रही है। राम की जन्मस्थली होने का सौभाग्य भी इसी नगर को प्राप्त है। गौरव की बात है कि अवधी साहित्य का लोकप्रिय ग्रंथ रामचरित मानस के लेखन की शुरूआत अयोध्या (Ayodhya) से ही हुई थी।

पढ़ें :- सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, जयराम रमेश बोले-दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बयान
Advertisement