Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: युवाओं और किशोरों को दी जा रही राइफल चलाने की ट्रेनिंग, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

UP News: युवाओं और किशोरों को दी जा रही राइफल चलाने की ट्रेनिंग, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि युवाओं और नाबलिग बच्चों को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

पढ़ें :- रामलला के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, कहा-आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का अभिनंदन

ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपियों पर केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिस राइफल से ट्रेनिंग दी जा रही थी, उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। बता दें कि, ये वीडियो प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कंधई के इब्राहिमपुर गोपालपुर गांव का है। यहां एक व्यक्ति किशोर और युवाओं को राइफल चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक घर के सामने खड़े करीब दो दर्जन लागों से एक व्यक्ति राइफल का बोल्ट चढ़ाकर किशोरों और युवाओं को बारी बारी से बुलाकर उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है। इस दौरान एक-एक करके ये लोग हवा में गोलियां चला रहे हैं। 30 सेकेंड के वीडियो में तीन लोग गोलियां चलाते दिख रहे हैं। इस दौरान विशेष पोशाक पहने एक व्यक्ति को लोग हबीबी कहकर शाबाशी भी दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पढ़ें :- Maharajganj:बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मंत्री,सांसद,विधायक ने भरी कार्यकर्ताओ में ऊर्जा 
Advertisement