बरेली। यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) के फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड (Fatehganj West Development Block) क्षेत्र में तैनात रही पाकिस्तानी शिक्षिका शुमायला खान (Shumayla Khan) से बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) 46,88,352 रुपये की वसूली करेगा। खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) ने वसूली की रकम के सत्यापन के लिए विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी (Finance and Accounts Officer) को रिपोर्ट भेज दी है। सत्यापन के बाद रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Department) को भेज दी जाएगी।
पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: सीएम सिद्धारमैया
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुमायला खान (Shumayla Khan) ने फर्जी निवास प्रमाणपत्र के जरिये बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी हासिल कर ली थी। वह प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में वर्ष 2015 से सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थी। उसकी नागरिकता को लेकर शिकायत की गई थी।