नई दिल्ली। कोलकाता सड़क हादसे (Kolkata Road Accident) में यूपी के बलरामपुर जिले के रहने वाले छह लोगों की मौत की सूचना है। जिले के उतरौला, सादुल्लाहनगर व जरवा क्षेत्र से श्रद्धालुओं का जत्था जगन्नाथपुरी दर्शन (Jagannathpuri Darshan) को गया था। रास्ते में हादसा होने की खबर मिली है।
पढ़ें :- 'PM मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयास बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों का हिस्सा हैं...' महापरिनिर्वाण दिवस पर बोले CM योगी
मामले में एसडीएम उतरौला अभय सिंह (SDM Uttaraula Abhay Singh) ने कहा कि जानकारी कराई जा रही है। अभी सूचना की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, लेखपालों से जानकारी करा रहे हैं।