Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : यूपी देश पहला राज्य जहां कर्मचारी के एनपीएस में सरकार का योगदान है 14 प्रतिशत, सीएम योगी का विधानसभा में दावा

UP News : यूपी देश पहला राज्य जहां कर्मचारी के एनपीएस में सरकार का योगदान है 14 प्रतिशत, सीएम योगी का विधानसभा में दावा

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा (UP Assembly) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को दावा किया है कि यूपी देश का पहला राज्य है जहां कर्मचारियों की पेंशन में राज्य सरकार का योगदान 14 प्रतिशत है। वह विधानसभा में सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन योजना (NPS) 2005 में लागू हो गई थी। इस योजना के तहत कर्मचारियों के खुलने वाले अकाउंट में सरकार और कर्मचारी दोनों को 10-10 प्रतिशत योगदान देना था।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

प्रदेश में 2005 से 2007 तक समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार रही। 2007 से 2012 तक बसपा (BSP) की सरकार रही और फिर 2012 से 2017 तक फिर सपा की सरकार रही, लेकिन इस दौरान एक भी कर्मचारी का अकाउंट नहीं खोला गया था। जब हमारी सरकार आई तो हमने एक कमेटी का गठन किया और पेंशन के लिए सरकार की तरफ से होने वाले योगदान को 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया।

Advertisement