UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और वो जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को वो आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे। उनके आजमगढ़ दौरे पर जाने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, यही राय बन रही है सभी दलों के बीच में कि जो दल जहां मजबूत है उसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए और उसी नेतृत्व को आगे करके अन्य दलों को जोड़ा जाए।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
साथ ही कहा कि, हमारी संस्कृति मिली जुली है, हम मिल कर रहे हैं। हमारी परंपरा एक दूसरे से जुड़ी हुई है। यह लोग केवल नफरत की राजनीति कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी की पूरी सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करते थे। आज जब पहलवान बेटियां धरने पर बैठी है तो इनका नारा कहां है? इनका नारा केवल इसलिए था कि नारियों, बेटियों से वोट मिल जाए।
बुनकर भाइयों की समस्या भूले
इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुनकर की समस्यों को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी को साड़ी के कारोबार और बुनकर भाइयों की समस्या के समाधान से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें बस नर्सरी याद आती है और अपने आप को भूल जाते हैं कि उन पर कौन-कौन से मुकदमे थे।