गोरखपुर। आज निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हैं। जिसके बाद से सीएम योगी ने पहले चरण का मतदान किया। मुख्यमंत्री सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच कर लोगों को वोट डालने की अपील की। सीएम ने गोरखनाथ कन्या प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 797 पर मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से अनुसार बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने शहर को सुंदर और स्मार्ट बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें।
पढ़ें :- UP News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर लगाई गई आदर्श आचार संहिता हटाई गई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद से कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शरू हो चुका है। मैंने भी अभी मतदान किया है। पूरे प्रदेश में 4 करोड़ से अधिक मतदाता दो चरणों में हो रहे नगर निकाय चुनाव में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुन्दर, स्मार्ट और सुदृढ़ बनाने का कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान सिर्फ अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है।
इससे पहले ही सीएम ने ट्ववीट के माध्यम से लोगों से वोट डालने की अपील की उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के नगर निकाय के प्रथम चरण के चुनाव में आज 37 जनपदों में प्रातः 07 बजे से मतदान होना है। नगर निकाय चुनाव-2023 नगरीय क्षेत्र के विकास एवं इसकी बुनियादी सुविधाओं के साथ ही प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा को बदलने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।