Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी बोले-काशी, अयोध्या और मथुरा की तरह ही नैमिषारण्य का होगा कायाकल्प

UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी बोले-काशी, अयोध्या और मथुरा की तरह ही नैमिषारण्य का होगा कायाकल्प

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धुआंधार जनसभा जारी है। चुनाव प्रचार के चौथे दिन शुक्रवार को उन्होंने सीतापुर, लखीमपुर खीरी व बलरामपुर ने जनसभा कर भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया तो विपक्षियों पर करारा प्रहार करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या व मथुरा-वृंदावन की भांति अब नैमिषारण्य का भी कायाकल्प होगा। धार्मिक पर्यटन बढ़ने से यहां रोजगार के काफी अवसर सृजित होंगे। लखीमपुर खीरी में सीएम ने कहा कि संकट के समय सिर्फ भाजपा ही लोगों के साथ खड़ी रहती है। वहीं बलरामपुर में सीएम ने कहा कि गोंडा से देवीपाटन का सफर पहले चार घंटे में पूरा होता था, अब महज 45 मिनट में पूरा हो रहा है।

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

काशी, अयोध्या और मथुरा की तरह ही नैमिषारण्य का भी कायाकल्प
सीतापुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी चमक चुकी है, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है। मथुरा-वृंदावन के कायाकल्प का काम चल रहा है, अब नैमिषारण्य की बारी है। काशी विश्वनाथ धाम की तरह ही नैमिषारण्य का कायाकल्प होने के बाद यहां धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, जिससे हर सेक्टर में रोजगार के अवसर बड़े पैमाने पर सृजित होंगे। उन्होंने यूपी में हो रहे नगर निकाय चुनाव को देवासुर संग्राम बताते हुए कहा कि कभी इसी नैमिषारण्य की भूमि से महर्षि दधीचि ने दैवीय शक्तियों के विजय के लिए अपनी अस्थियां वज्र बनाने के लिए दी थीं। यह समय भी इस चुनाव में दानव रूपी भ्रष्टाचारियों, दुराचारियों, माफिया और अपराधियों को सबक सिखाने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया का इतिहास भले ही उंगलियों पर गिना जाने वाला है, मगर नैमिषारण्य का इतिहास हजारों-हजार साल पुराना है। नैमिषारण्य हमारे वैदिक ज्ञान की धरोहर है। यहां आकर मेरा जन्म और जीवन दोनों धन्य हो गया है। सीएम ने कहा कि बहुत शीघ्र यहां इलेक्ट्रिक बस शुरू होने जा रहा है। यही नहीं यहां अगले कुछ महीनों के बाद हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। सड़कों का चौड़ीकरण होगा। नैमिषारण्य का कायाकल्प होगा तो यहां लाखों-करोड़ों की संख्या में पर्यटक आएंगे, जिससे हर सेक्टर में रोजगार का सृजन होगा।

आज 45 मिनट में पहुंचते हैं गोंडा से देवीपाटन, पहले लगते थे 4 घंटे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में कहा कि वर्ष 2017 से पहले उन्हें गोंडा से देवीपाटन मंदिर पहुंचने में 4 घंटे लगते थे। वहीं, पिछले दिनों नवरात्र के पहले दिन मात्र 45 मिनट में गोंडा से मंदिर पहुंच गये। आप सोचिए कि वह कौन लोग थे, जो सड़क, बिजली, गरीबों के आवास, नाले, गलियों का सारा पैसा हड़प जाते थे। ऐसे माफिया को आज हमने जेल के अंदर बंद करके रखा है। सीएम योगी ने कहा कि 50 वर्षों से लंबित सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना को डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया। पहले कोई पूछता ही नहीं था कि बलरामपुर में कभी मेडिकल कॉलेज बनेगा, लेकिन जल्द ही मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कर दिया जाएगा। यहां पर हमने मां पाटेश्वरी के नाम पर एक विश्वविद्यालय देने का भी काम किया है। सीएम योगी ने कहा कि देवीपाटन कमिश्नरी के बारे में कोई सोचता था कि यहां तीन-तीन मेडिकल कॉलेज बनेंगे। आज बहराइच और गोंडा में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जबकि बलरामपुर में हॉस्पिटल का कार्य पूरा हो गया है। श्रावस्ती में एयरपोर्ट निर्माण कार्य अंतिम चरणों में चल रहा है। बलरामपुर के लोगों को लखनऊ वाया दिल्ली जाना होगा या कहीं और जाना होगा तो उन्हे अब बहराइच में ही एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश में नई-नई नगर पालिकाओं का गठन हो रहा है। आपके यहां दो नगर पंचायत का सीमा विस्तार हुआ है। जय शहीद भी अब नगर पंचायत बन रही है।

Advertisement