UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम जाएगा। पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें राजधानी लखनऊ समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के गढ़ वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर समेत 37 जिले शामिल हैं।
पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस बार निकाय चुनावों में पूरी ताकत झोंक रखी है। वह विभिन्न जिलों का लगातार दौरा करने में जुटे हुए हैं। निकाय चुनाव (Nikay Chunav)के पहले चरण में 4 मई को मतदान होने वाला है। भाजपा के साथ ही सपा,बसपा, कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। 2024 की सियासी जंग से पहले हो रहे निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को सियासी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि निकाय चुनाव (Nikay Chunav) से निकलने वाले नतीजों का अगले साल होने वाली सबसे बड़ी सियासी जंग पर भी असर पड़ेगा।
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान
निकाय चुनाव (Nikay Chunav) के पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, सहारनपुर और देवीपाटन डिवीजन शामिल है। मतदान से पूर्व इन सभी स्थानों पर चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी जिलों में प्रशासनिक टीमें शांतिपूर्ण मतदान कराने की कोशिश में जुटी हुई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि शाम छह बजे के बाद प्रचार करने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर शामिल हैं।