HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी ने बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन बांटा, बोले-अब बुंदेलखंड की ताकत का एहसास दुनिया करेगी

CM योगी ने बिना ब्याज और गारंटी वाला पांच-पांच लाख लोन बांटा, बोले-अब बुंदेलखंड की ताकत का एहसास दुनिया करेगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी अपने पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के 1,070 युवाओं को लोन वितरण किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी अपने पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमी विकास योजना के 1,070 युवाओं को लोन वितरण किया। इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त पांच लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। इसमें 10 प्रतिशत ‘मार्जिन मनी’ अनुदान के रूप में दी जाएगी।

पढ़ें :- योगी जी जल जीवन मिशन योजना पर घुमाइये नजरें, कमीशन की भेंट चढ़ चुका है सुल्तानपुर में एक्सईएन,पूर्व CMD के यहां मिला था करोड़ों का कैश

एक दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा शक्ति को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप की शुरुआत की। जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने बुंदेलखंड की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार द्वारा किए गए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना तैयार की गई है। योगी ने कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को कारोबार में नवाचार और तकनीक के उपयोग की सलाह दी।

महाकुंभ के उदाहरण से प्रेरित होकर उन्होंने बताया कि वहां युवाओं ने मोटरसाइकिल से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाकर अतिरिक्त आय अर्जित की। प्रदर्शनी में युवाओं के नवाचारों को देखकर उन्होंने कहा कि यह योजना नयी संभावनाएं खोल रही है। योगी ने 24 जनवरी से 31 मार्च के बीच एक लाख युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य रखा, जिसमें 2.7 लाख आवेदन मिले और 30,000 युवाओं को ऋण मिल चुका है। सरकार के 8 साल पूरे होने पर 25 मार्च को हर जनपद में एक हजार युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा,कि भारत की सनातन परंपरा की ध्वजा वैश्विक मंच पर लहरा रही है और महाकुंभ ने इसे साबित कर दिखाया। इसके लिए मैं सभी बुंदेलखंडवासियों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने याद दिलाया, कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां कभी सूर्यास्त के बाद जीवन ठहर जाता था, बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी पलायन को मजबूर थे, किसान आत्महत्या करने को विवश थे और नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन करते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नया भारत और नया उत्तर प्रदेश अपने पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है।

पढ़ें :- कमीशन के खेल में सिर्फ अभिषेक प्रकाश को ठहराया दोषी, फिर बड़े अधिकारी कैसे हैं बेदाग?

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ साल पहले बुंदेलखंड पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में है और शीघ्र ही हर घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...