UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार तेज हो गया है। 11 मई को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कई जिलों में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभा को संबोधित किए। सीएम योगी ने रविवार को अलीगढ़, बदायूं और शाहजहांपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, अलीगढ़ ताला नगरी के रूप में विख्यात है। ताला, तालीम और तहजीब कभी इस जनपद की पहचान थी, लेकिन जातिवादी सोच के परिवारवादी दलों ने ताला उद्योग को बंद करने कार्य किया।
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
उन्होंने कहा कि, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को जमीन देने वाले महाराज महेन्द्र सिंह के नाम पर जनपद में राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। अलीगढ़ के ताला उद्योग को ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ में स्थान दिया, एक्सपोर्ट करने की सुविधा दी, देश-दुनिया की प्रदर्शनी में एक्सपोर्टर को भेजने की सुविधा भी दी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, पहले लोग अलीगढ़ आने से डरते थे कि पता नहीं कब दंगा हो जाए, लेकिन अब आप देखते होंगे कोई माफिया-अपराधी सीना तान कर नहीं चल सकता।
परिवारवाद पर साधा निशाना
बदांयू में चुननी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले परिवारवादी लोग युवाओं के हाथ में तमंचे पकड़वाते थे। आज युवाओं के हाथों में टैबलेट हैं। मुख्यमंत्री ने करीब 10 मिनट तक सरकार की योजनाओं को गिनाया। इसके बाद नगर निकाय प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की।
6 वर्षों में माफियाओं की गर्मी दूर की
शाहजहांपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, बीते 6 वर्षों में हमने माफियाओं की गर्मी दूर की है। मई के महीने में भीषण गर्मी और लू की जगह चुनाव चल रहे हैं, लोगों को गर्मी न लगे इसके लिए इंद्रदेव ने शानदार मौसम कर रखा है, इसके आगे तो शिमला भी फेल है।