UP Nikay chunav 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार 02 मई को सायं पांच बजे तक समाप्त हो जायेगा। पहले चरण का मतदान पांच मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। पहले चरण की पोलिंग पार्टियों को प्रत्येक जिला में चिन्हित स्थानों से 3 मई को सुबह आठ बजे से बूथों पर भेजा जाएगा। निर्वाचन की मतगणना पूरे प्रदेश में 13 मई को प्रस्तावित है। मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस मुख्यालय स्थित चुनाव प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता का विविध कारकों के आधार पर आकलन करते हुए अतिसंवेदनशील प्लस तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हीकरण पुलिस ने किया है।
पढ़ें :- Rahul Gandhi Sambhal Visit: दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर रोका गया राहुल गांधी का काफिला; कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
नगर निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में 37 जनपदों (33 पुलिस जनपद व 04 पुलिस कमिश्नर रेट) में 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद एवं 276 नगर पंचायत के पदों हेतु मतदान सम्पन्न होगा। इस मतदान के लिए 7,372 मतदान केन्द्र तथा 23,614 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चिन्हित समस्त अतिसंवेदनशील प्लस व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
नगर निकाय चुनाव के लिए तैनात पुलिस बल
निरीक्षक / नि. 19,880
मुख्य आरक्षी / आरक्षी – 1,01,477
होमगार्ड्स 47,985
पीएसी बल 86 कम्पनी
2 प्लाटून सीएपीएफ बल
35 कम्पनी प्रशिक्षणाधीन उ0नि0 7.500 (निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए)
भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
पढ़ें :- सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद सट्टे के ठेकेदारों ने किया जानलेवा हमला, कहा-पीएम के यहां भी शिकायत कर लो सट्टा हमारे हिसाब से चलेगा
पुलिस द्वारा नगर निकाय निर्वाचन 2023 के तहत सभी जिलों के सूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सतर्क व सक्रिय करते हुए विद्वेषकारी तत्वों तथा आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों कि विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय की तरफ से चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित कर शिफ्टवार राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर समस्त कार्रवाई तथा निर्वाचन प्रक्रिया का निगरानी किया हो रही है।