UP Petrol Diesel Price Today 12 September: पिछले कुछ दिनों से डीजल और पेट्रोल के दामों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर देश में काफी घमाशान मचा हुआ है। लेकिन इसी क्रम में 12 सितंबर के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है।
पढ़ें :- मई 2014 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रूड ऑयल में 32 प्रतिशत की गिरावट आई, पर मोदी सरकार की पेट्रोल-डीज़ल पर लूट जारी : खरगे
बताया जा रहा है कि यूपी के प्रमुख शहरों लखनऊ और बरेली में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखने को मिली है। जबकि आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है।
बताया जा रहा है कि तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार कहा जा रहा है कि, लखनऊ में शुक्रवार को पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.49 और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.52 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।