लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test) पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। शिक्षामंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी (Satish Chandra Dwivedi) ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच यूपी एसटीएफ (UP STF) को सौंपी गई है। इसके साथ ही इस परीक्षा को दोबारा एक महीने बाद कराई जाएगी।
पढ़ें :- देवेंद्र फडणवीस,बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है, 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही पता चलेगा कौन गुट किसके साथ?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर उत्तर UP TET का पेपर वायरल हुआ है। वहीं, इस मामले में विभिन्न जिलों से 23 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा कि, लखनऊ से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी संलिप्त होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने बताया कि यूपी के अलावा बिहार के भी संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है। साथ ही कहा कि इस परीक्षा को दोबारा एक महीने बाद कराई जाएगी। बता दें कि, यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा दो पालियों में 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को प्रस्तावित थी। पहली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होंगे।