Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Train Accident: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर; गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतरे

UP Train Accident: फतेहपुर में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर; गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतरे

By Abhimanyu 
Updated Date

UP Train Accident: यूपी के फतेहपुर में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है, यहां पर के पांभीपुर के पास खड़ी मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। इस हादसे के कारण अप लाइन बाधित हो गई।

पढ़ें :- यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 23 जनवरी से इन जिलों में बारिश का ओलावृष्टि अलर्ट

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 4.30 बजे घटी। हादसे में लोको पायलट समेत दो रेलवे अधिकारियों को मामूली चोटें आईं। दोनों ट्रेनों के चालक दल के सदस्य ठीक बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।

सूत्रों के अनुसार, DFCCIL ट्रैक पर सिग्नल न मिलने से खड़ी पहली मालगाड़ी में पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। घायल लोको पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कई ट्रेनों को रोका गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं।

Advertisement