UP weather alert: उत्तर प्रदेश में मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं। कभी बारिश तो कभी तेज धूप से लोग परेशान हैं। इन सबके बीच मौसम की मार से लोग बेहाल हैं। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। अब मौसम के तीखे तेवरों से लोग परेशान हो गए हैं। मौसम विभाग की माने तो दो अक्टूबर तक तीखी गर्मी परेशान कर सकती है। वहीं, लखनऊ में तो अभी पांच दिन तक मौसम एकदम शुष्क रहने के आसार हैं।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
वहीं, तीन अक्तूबर को जिस सिस्टम के सक्रिय होने के आसार दिख रहे हैं, यदि वो सही समय पर सक्रिय हो जाता है तो पछुआ चलने से तापमान की तेजी रुकेगी। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। हालांकि, तराई क्षेत्र में गुरुवार को हल्की बारिश के आसार बना हुआ है। पश्चिमी भाग के तराई इलाकों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। पारे का बढ़ना भी जारी है पर बृहस्पतिवार को पछुआ चलने के बाद पारे का चढ़ना रुकेगा।
वहीं, सोमवार का मौसम देखें तो रात में ज्यादा गर्मी थी, जबकि दिन का तापमान ठीक था। प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान कई इलाकों में सामान्य से कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हुआ है। फतेहगढ़ में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।