Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी के 25 ज‍िलों में होगी मूसलाधार बारिश अलर्ट, लखनऊ में भी छाये हुए हैं काले बादल

UP Weather Alert : यूपी के 25 ज‍िलों में होगी मूसलाधार बारिश अलर्ट, लखनऊ में भी छाये हुए हैं काले बादल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम व‍िभाग (Weather Department) ने बुधवार को पूर्वांचल में झमाझम बार‍िश की चेतावनी जारी की है। वहीं प्रदेश में बदली, छिटपुट बारिश और धूप के बीच लुका-छुपी का खेल जारी है। बुधवार सुबह लखनऊ-कानपुर सह‍ित आसपास के ज‍िलों में सुबह से ठंडी हवा चल रही हैं। वहीं बादल भी छाये हुए हैं। बादलों की वजह से उमस में थोड़ी राहत म‍िली हैं। मौसम विभाग (Weather Department)  के अनुसार, तीन से चार दिनों तक अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में माध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।

पढ़ें :- Lucknow Rain: आज लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में हुई बारिश; प्रदेश में गलन भरी ठंड से बढ़ेगी ठिठुरन

मौसम विभाग (Weather Department)  ने इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसमें कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और बहराइच के आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तराई बेल्ट और पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़े लगभग 25 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

देवरिया गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार नहीं है। वहीं, बादलों की आवाजाही और तेज धूप से उमस बढ़ सकती है। मानसूनी हवा में कम दबाव का क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन वर्तमान में बहराइच और गोरखपुर से होकर गुजर रही है। इसके चलते तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

पढ़ें :- UP weather alert: 16 से 18 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की इन जिलों को चेतावनी
Advertisement