लखनऊ। यूपी में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। सोमवार को लखनऊ में लगातार तीसरे दिन तेज बारिश हुई। दोपहर में एकाएक अंधेरा छा गया। कई निचले इलाकों में एक-एक फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने सोमवार को 43 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। इसमें मध्यप्रदेश से सटे महोबा, झांसी, ललितपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इधर, यूपी में बारिश के बीच अब कोहरे की शुरुआत हो गई है। मथुरा और गाजियाबाद में सुबह गहरा कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
पढ़ें :- UP Rain Alert : दिल्ली के बाद यूपी इन जिलों में होगी बारिश; तेजी से ठंड बढ़ने के आसार
यूपी के 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ, नगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर के आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के कारण मानसून की सक्रियता बढ़ी है। आगामी 5 दिन तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी तथा ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी।