लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को मानसून की बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर समेत कई जिलों में भीषण बारिश देखने को मिला।
पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग
बारिश के बाद से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। बारिश ना होने के कारण किसान काफी परेशान थें। इससे उनके फसलों का काफी नुकसान हो रहा था, मगर बरसात होने से अब फसल को भी फायदा होगा।
मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी के इलाकों में आज और कल भी बारिश की संभावना है।
कहा जा रहा है कि इन इलाकों में बारिश अधिक हो सकती है। क्योंकि मॉनसून ट्रफ पहले ही ट्रांसफर हो चुका है और अब अपनी सामान्य स्थिति से ऊपर है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रहेगी।