Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update :राजधानी लखनऊ के इन इलाकों में पड़ सकता है ओले, मौसम विभाग ने जताया चेतावनी

UP Weather Update :राजधानी लखनऊ के इन इलाकों में पड़ सकता है ओले, मौसम विभाग ने जताया चेतावनी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। गुरुवार दोपहर शुरू हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। जिसके बाद से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

पढ़ें :- नौतनवा में नष्ट किए चाइनीज लहसुन की मची लूट,खोद-खोदकर उठा ले गए लोग

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यो में भारी बारिश होगा।

इन 20 जिलों में बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले 24 घंटे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, आजमगढ़, सुल्तानपुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, बहराइच समेत अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists)का कहना है कि मानसून की रफ्तार अब थोड़ी कमी आएगी। हालांकि इस बीच हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बरसात होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति छह से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में मानसून के आगमन से अब तक की स्थिति की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में 40 फीसदी ही बारिश दर्ज की गई है। राज्य में जुलाई तक निर्धारित बारिश के लक्ष्य से कम बारिश के कारण किसानों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  इन दिनों धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत है।  ऐसे में कम बारिश का होना किसानों के लिए चिंता का एक गंभीर विषय है। हालांकि, किसानों को अभी भी अच्छी बारिश की उम्मीद है।

पढ़ें :- हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति कोई अलग मतभेद नहीं रहा : देवेंद्र फडणवीस
Advertisement