Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Alert : यूपी में मौसम का बदला मिज़ाज , लखनऊ, हरदोई समेत कई जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

UP Weather Alert : यूपी में मौसम का बदला मिज़ाज , लखनऊ, हरदोई समेत कई जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज-चमक, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Alert: मौसम में आए अचानक बदलाव ने पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है। रविवार की शाम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महिला सशक्तिकरण (NDMAEW) ने साफ संकेत दे दिए हैं कि प्रदेश में अगले कुछ घंटों से लेकर तीन दिनों तक मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहने वाला है। लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

बताया जा रहा है कि बीती रात पूरे यूपी में तेज हवाएं चली, जिससे तापमान में गिरावट के साथ गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में हवाओं का सिलसिला 10 मई तक जारी रह सकता है। मई की शुरुआत से ही प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। एक बार बारिश का दौर थमने के बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और फिर भीषण गर्मी की शुरुआत होगी।

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, चित्रकूट, बंदा, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर और जालौन में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी में चलेंगी तेज हवाएं

पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

आईएमडी (IMD) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पूरे प्रदेश में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। कहीं येलो अलर्ट है तो वहीं कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर से लेकर सोनभद्र और गोरखपुर तक प्रदेश में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। तेज हवाओं और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

उत्तर भारत के चक्रवाती तंत्र ने मचाई हलचल

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बांग्लादेश और असम के ऊपर सक्रिय हुए चक्रवाती हवाओं के दबावों ने उत्तर भारत के मौसम में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। इस पूरे सिस्टम ने अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी को उत्तर प्रदेश की ओर खींच लिया है, जिससे आसमान में बादलों की हलचल बढ़ गई है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर सबसे अधिक प्रभाव

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा जैसे जिलों में भारी बादल छाए हुए हैं। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। यहां स्थानीय नमी और ऊपरी वायुमंडलीय दबाव अधिक होने के कारण ओले गिरने की आशंका और भी तेज हो गई है।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद

कृषि पर असर, किसानों को सतर्क रहने की सलाह

प्रदेश के कई हिस्सों में रबी की फसल की कटाई चल रही है। ऐसे में मौसम का यह बदलाव किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। ओलावृष्टि और तेज हवाओं से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वह अपनी तैयार फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रख लें और मौसम की नियमित जानकारी लेते रहें।

 

Advertisement