Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. यूपीए ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकला, एनडीए ने 23 करोड़ लोगों को किया गरीब : राहुल गांधी

यूपीए ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकला, एनडीए ने 23 करोड़ लोगों को किया गरीब : राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जबकि एनडीए की सरकार में 23 करोड़ लोगों को गरीब किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दो हिंदुस्तान बसते हैं, एक अमीरों की और एक गरीबों की। अब इसमें खाई बढ़ती जा रही है।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

रोजगार ढूंढने के लिए यूपी, बिहार में रेलवे की नौकरी के लिए युवाओं ने क्या किया। उसके बारे में किसी ने​ जिक्र नहीं किया। देश के युवाओं के पास रोजगार नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी का जिक्र नहीं है। आज युवा सिर्फ एक चीज मांग रहा है और वो है रोजगार।

तीन करोड़ युवा हुए बेरोजगार
राहुल गांधी ने कहा कि आप रोजगार देने की बात करते हैं लेकिन पिछले साल तीन करोड़ युवा बेरोजगार हुए हैं। देश में 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी हुई। साथ ही कहा कि आपने मेक इन इंडिया की बात कही लेकिन छोटे रोजगार बंद हो रहे हैं। सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। आप ने अपने भाषण में रोजगार को लेकर कुछ नहीं कहा।

 

 

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement